न्यूजमध्य प्रदेश

किसानो के साथ गाली-गलौज करने वाले एसडीएम को सीएम ने हटाया।

रतलाम।  जिले के जावरा मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर को किसानो के साथ गाली-गलौज देना महंगा पड़ गया है। डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम जिले से नीमच तक रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। कार्य के लिए रेलवे ने कुछ किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन अधिग्रहित किया है जिससे कई किसान मुआवजे से संतुष्ट नहीं है। किसान जिसका विरोध कर रहे थे। बताया जाता है की दो दिन पहले किसानो एंव एसडीएम अनिल भाना के बीच जमकर बहस हुआ था। बहस के दौरान डिप्टी कलेक्टर आग बगुला हो गए और किसानो के साथ गाली गलौच करने गए। डिप्टी कलेक्टर के इस करतूत को किसी ने वीडियो बना लिया जो काफी तेजी से वायरल होने लगा। सीएम ने एसडीएम को तत्काल एसडीएम अनिल भाना को जिला मुख्यालय अटैच करते हुए यह संदेश दिया है कि आम लोगों से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव का साफ कहना है कि सुशासन में ये सब नहीं चलेगा, एसडीएम को जिला मुख्यालय में अटैच करके सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा है कि सुशासन ही हमारा मूल मंत्र है, मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button