गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए आशिक बना लुटेरा,कई वरदातों को दिया अंजाम।

ग्वालियर। जिले मे एक सरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए लुटेरा बना गया और उसने कई वरदातों को अंजाम दे डाला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लुटेरे आशिक को धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे आप सुनकर हैरान हो जायेगे। दरअसल जिले मे एक सरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लुटेरा बन गया और उसने कई लूट की वरदात को अंजाम देकर कानून का गुनेहगार बन गया।
ऐसे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे- आरोपी ने 05 फरवरी को अपने पड़ोस मे रहने वाले 70 साल की बुजुर्ग महिला को धार्मिक आयोजन का बहाना करके साक्षी ग्रीन होटल में बुलाया था जब बुजुर्ग महिला वहाँ पहुची तो आरोपी ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर महिला का चेन एंव अंगूठी सहित अन्य जेवरात लूट कर फरार हो गया। लूट की शिकार हुई महिला ने अपने बेटे के साथ थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कारवाई।
आरोपी अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए लूट की वरदातों को देता था अंजाम- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के स्कूटी के नंबर को ट्रेस करके आरोपी को ग्वालियर हाईवे से धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया की साहब हम अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए लूट की वरदातों को अंजाम देते थे। एंव बताया की बुजुर्ग महिला सॉफ्ट टारगेट होती है इसलिए वह बुजुर्ग महिलाओ को ज्यादा टारगेट करता था।