मध्यप्रदेश मे थाने के पास एक युवक की हत्या,महिलाओं ने पुलिसवालों पर फेंकी चूड़ियां।

सागर। जिले मे कोतवाली के पास 03 नाबलिगों ने एक युवक पर कटर से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है। गुस्साई महिलाओ ने चूड़ी उतारकर पुलिसवालो पर फेंका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्री जिले के कोतवाली थाने के चंद दूरी पर 03 नाबलिगों ने अमित दुबे नामक युवक पर कटर से हमला कर दिया। बताया जाता है की चकराघाट निवासी अमित दुबे कोतवाली के कुछ ही दूरी पर खड़ा था तभी 03 नाबलिगों ने उसे घेर लिया एंव अमित दुबे के पेट में बाईं तरफ छुरा मार दिया जिससे अमित दुबे की मौत हो गई। तीनों नाबलिगों मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनो ने शनिवार की सुबह शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। वही हत्या से नाराज कुछ महिलाओ ने चूड़ियां उतारकर पुलिसवालों पर फेंकी एंव कहाँ की वर्दी उतारकर घर बैठ जाये। पुलिस ने तीनों नाबालिग को पकड़ लिया है एंव जांच मे जुट गई। मृतक के परिजनो ने आरोपियों के घर गिराने की मांग की। मृतक के परिजन पुलिस एंव प्रशासन के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।