मध्यप्रदेश मे बदमाशो ने आदिवासी युवक को नग्न करके उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बदमाशो ने एक आदिवासी युवक को नग्न करके उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा। आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता की घटना प्रकाश मे आया है जहां बदमाशो ने पहले आदिवासी युवक को नग्न किया उसके बाद आदिवासी युवक को उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई किया। घटना बीते 15 नवंबर 2023 है जिसका वीडियो मंगलवार 13 फरवरी को वायरल हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है। बताया जाता है की पीड़िता जिले के बांसपानी ग्राम निवासी आशीष परते है जिसकी चाय, नाश्ता बेचने की दुकान है। 15 नवंबर को जिले के आदतन बदमाश एंव उसके साथियों ने आदिवासी युवक को घर ले जाकर आदिवासी युवक को पहले नग्न किया उसके बाद उसको उल्टा लटका कर बांधकर बेरहमी से पीटा इतना ही नही बदमाशो ने आदिवासी युवक को बेल्ट से भी बेरहमी से पीटा। जिसका आरोपियों ने वीडियो भी बनाकर रख लिया पीड़िता ने बदमाशो की डर से थाने मे शिकायत दर्ज नही कराया था। मारपीट का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया जिसके बाद पीड़िता ने थाने मे जाकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को मुझे किसी ने वीडियो भेजा था। वीडियो में एक युवक से मारपीट की जा रही है। तलाश कराई गई और पीड़ित युवक आशीष परते निवासी बांसपानी मिल गया। उसने बताया कि तीन माह पहले 15 नवंबर को उसके दोस्त रिंकेश चौहान ने उसे बैतूल लाया और चेन्ट नाम के आरोपित के घर ले जाकर अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़ित आशीष परते ने बताया कि उसकी आंठवा मील बांसपानी पर चाय, नाश्ता बेचने की दुकान है। 15 नवंबर को दोपहर में उसे गांव के ही रिंकेश ने चेन्ट के घर ले जाकर कपड़े उतारे और छत से उल्टा लटका दिया। इसके बाद बेल्ट, लकड़ी से करीब एक घंटे तक बेरहमी से पीटा।आरोपी गोवंश तस्करी करने वाले वाहनों से वसूली करने उस पर संदेह करते हुए पैसे मांग रहे थे। जब उसे छोड़ा तो वह अपने दोस्त के साथ घर चला गया और डर के कारण किसी को भी नही बताया। मंगलवार को जब वीडियो वायरल हुआ तब भाई के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।