दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट।
फतेहपुर। जिले मे एक दहेज लोभी पति ने पत्नी को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के फतेहपुर का एक मामला प्रकाश मे आया है जहां एक दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है। जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। बताया जाता है की असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव निवासी मोनू सिंह पिता शिव शंकर की शादी पिछले साल थवई निवासी कौशिकी से हुआ था। आरोपी शादी के कुछ महीनो के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ दहेज को लेकर मारपीट करता था जिसकी जानकारी मृतिका ने अपने माता-पिता को दिया था। जिसकी शिकायत मृतिका के माता-पिता ने महिला थाने में कराया था लेकिन बाद मे समझौता के बाद आरोपी अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया था। आरोपी मोनू सिंह ने बुधवार की रात्री शराब के नशे मे अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा और लाठी डंडे पीट-पीट कर घायल कर दिया जिससे घायल कौशिकी की मौत हो गई है। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दहेज हत्या की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।