पीड़ित महिला ने सरई तहसीलदार पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप।
सिंगरौली। जिले की एक पीड़ित महिला ने सरई तहसीलदार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है की तहसीलदार साहब ने उसका जबरजस्ती रेप किया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जाने क्या है पूरा मामला- सरई निवासी एक पीड़िता ने सरई तहसीलदार पर आरोप लगाई है की तहसीलदार साहब ने उसके साथ दुष्कर्म किया है जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे किया है। पीड़िता ने बताया की उसके पैतृक भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है जब कब्जा हटवाने के लिए सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा के पास गई तो पहले तो तहसीलदार ने पहले कब्जा हटवाने के लिए माना कर दिया बाद मे उससे 50 हजार की मांग किया। महिला ने किसी तरह जुगाड़ करके तहसीलदार को 50 हजार रु दिया। पीड़िता ने आगे बताया की 06 फरवरी को तहसीलदार ने उसे अपने कार्यालय बुलाया जहां पीड़िता को पूरे दिन बैठाये रखा रात्री मे तहसीलदार ने उसे अंदर बुलाया तब बाबू पुष्पेन्द्र एंव चपरासी रामचरन गुप्ता ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया उसके बाद तहसीलदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उक्त मामले मे सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है की उन्होने महिला के साथ दुष्कर्म नही किया है महिला उनपर झूठा आरोप लगा रही है। हालांकि सच कौन बोल रहा है यह तो जांच के बाद ही पता चल गया।