न्यूजमध्य प्रदेश
युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
उज्जैन। जिले मे एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी पीड़िता की सिहोर निवासी विशाल मेवाड़ा से सोसल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई की दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर 31 दिसंबर को महाकाल दर्शन के लिए उसे उज्जैन बुला लिया जहां युवक ने युवती को होटल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद युवक ने शादी करने से माना कर दिया। जिससे युवती ने उक्त मामले की शिकायत थाने मे दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एंव जांच मे जुट गई है।