बिलासपुर। जिले मे एक आरोपी ने किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तोरवा क्षेत्र निवासी एक किशोरी बीते 08 फरवरी को घर से लापता हो गई थी किशोरी के परिजनो ने थाने मे जाकर उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराया था। परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर किशोरी की तलाश मे जुट गई थी। किशोरी की तलाश मे जुटी पुलिस को किशोरी शहर मे मिली। पुलिस ने जब किशोरी से पूछताश किया तो किशोरी ने बताया की उसकी पहचान यूपी के हमीरपुर जिला क्षेत्र के ग्राम राठ निवासी इमरान बेग उम्र 21 वर्ष से हुआ था इमरान बेग अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था उसने उसको शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। जहां उसने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की बयान पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई थी आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर मे घेराबंधी करके धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी का साथ देने वाले उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया एंव दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया।