कुल्हाड़ी मारकर एक व्यक्ति की हत्या,आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस।
सतना। जिले मे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है की रामजी अहिरवार मंगलवार की दोपहर अपनी पत्नी को यह कह कर घर से निकला था की वह खेतो मे फसलों को देखने जा रहा है। कुछ समय बाद राजा बरगाही ने रामजी अहिरवार की पत्नी को आकर बताया की उसके पति रामजी अहिरवार खून से लथपथ खेतो मे पड़ा हुआ है। आनन-फानन मे रामजी अहिरवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर कुल्हाड़ी के कई चिन्ह थे किसी ने उसको कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।