04 स्थायी वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे।
सिंगरौली। जिले की कोतवाली पुलिस ने स्थायी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 04 स्थायी वारंटियों को पकड़ा। पुलिस ने चारो स्थायी वारंटियों को न्यायालय मे पेश किया।
आरोपी सुग्रीव वैगा पिता अजमेर वैगा उम्र 28 वर्ष निवासी घरौली के विरुद्ध वर्ष 2016 मे धारा 399,402 के मामले मे फरार चल रहा था ,वर्ष 2016 मे धारा 399,402 के मामले मे अन्नेलाल बैगा पिता अजमेर वैगा उम्र 30 वर्ष निवासी घरौली व वर्ष 2022 मे धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले आरोपी बृजमोहन गुर्जर पिता राधे प्रसाद गुर्जर उम्र 44 वर्ष सा. बरदघटा फरार चल रहा था एंव वर्ष 2023 मे धारा 125 (3) जा.फौ.के मामले मे आरोपी सतेन्द्र रजक पिता जियालाल रजक उम्र 25 वर्ष निवासी बरहपान पिपराकुरंद फरार चल रहा था। चारो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। जिसपर कोतवाली पुलिस ने चारो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।