
धमतरी। जिले मे एक शराबी नौकर ने अपने ही मालिक पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है। हत्या करके के बाद आरोपी नौकर मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने घेराबंधी करके धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले मे एक शराबी नौकर ने अपने मालिक की हत्या कर दिया है। बताया जाता है की रामसम्मुख नेताम उम्र 39 वर्ष ने ग्राम फुडहरधाप में खेतो मे धान की खेती किया हुआ है। खेतो की देखभाल के लिए तेजेश्वर तुर्रे नामक व्यक्ति को रेखा था तेजेश्वर तुर्रे खेतो की देखभाल करता था एंव वही झोपड़ी बनाकर रहता था 28 फरवरी को जब रामसम्मुख नेताम अपने नौकर तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपड़ी में गया था। जहां उसने देखा की उसका नौकर अत्यधिक मात्रा मे सेवन किया हुआ है जिसपर रामसम्मुख नेताम अपने नौकर पर गुस्सा हो गया और कहाँ की तुम दिनभर कुछ काम नहीं करते हो। जब रामसम्मुख नेताम कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा तभी उसके नौकर ने चाकू से हमला कर दिया जिससे रामसम्मुख नेताम की मौत हो गई। मालिक की हत्या करने के बाद नौकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई थी। आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस ने आरोपी को घेराबंधी करके धर दबोचा।