लापता दो किशोरी बहनो का शव पेड़ पर लटकता मिला,परिजनो ने 03 लोगो पर रेप एंव हत्या का लगाया आरोप।
कानपुर। जिले के घाटमपुर क्षेत्र मे लापता दो किशोरी बहनो का शव एक पेड़ पर लटकता मिला जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मृतक के परिजनो ने 03 लोगो पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
प्रवेश प्रारम्भ: इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेन्डरी स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड़ वैढ़न जिला -सिंगरौली (म.प्र.) संपर्क 9826861958
जाने क्या है पूरा मामला- प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के बरौली निवासी दो नाबालिग बहने बुधवार को लापता हो गई थी जिसकी तलाश करते हुये परिजन जब खेतो तरफ पहुचे तो उनके पैरो तलो से जमीन खिसक गई दो नाबालिग बहनो का शव एक पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला। दोनों नाबालिग रिश्ते मे बहने लगती है दोनों के परिवार हमीरपुर के रहने वाले है। वे बरौली में LIC भट्ठा पर मजदूरी करते थे। नाबालिग के परिजनो ने घाटमपुर थाना मे भट्ठा ठेकेदार सहित 03 लोगो के ऊपर रेप करने के बाद हत्या का आरोप लगाते हुये मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर ठेकेदार सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।