रायगढ़। रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र मे एक कलयुगी बेटे ने अपनी माँ को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बरलिया के हरिजन पारा गांव निवासी एक बेटे ने अपने ही माँ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है की हरिजन पारा गांव निवासी नंदिनी सारथी पति स्वर्गीय प्रेमलाल सारथी उम्र 45 वर्ष का शव उसके घर मे खून से लथपथ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची चक्रधरनगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई थी पुलिस को जांच के दौरान मृतिका के बेटे पर संदेह हुआ तो उसके बेटे विजय सारथी को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताश किया तो विजय सारथी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया की उसका उसके माँ के साथ कहा सुनी हो गया था जीससे वह क्रोध मे आकार उसने अपनी माँ के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था जिससे उसकी माँ की मौत हो गई थी।