रायपुर। जिले मे धारदार हथियार लेकर क्षेत्र मे राहगीरो को डराते एंव धमकाते 02 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गुढियारी थाना क्षेत्र मे धारदार हथियार लेकर राहगीरो को डराते एंव धमकाते 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है 02 मार्च को राज बघेल पिता प्रभु लाल बघेल उम्र 22 वर्ष न्यू कलिंग नगर स्वीपर कलौनी के पास तो आशीष गरूड पिता स्व. नवी गरूड उम्र 22 वर्ष शिव मंदिर के पास धारदार हथियार लेकर राहगीरो को डरा-धमका रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घेराबंधी करके दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।