रायपुर। जिले मे मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मंदिर हसौद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम नारा में एक व्यक्ति अपने कार मे मादक पदार्थ गाँजा रखा हुआ है जिसे वह बिक्री करने के लिए कही ले जाने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल टीम बनाकर मुखबिर की बताए हुये स्थान पर रवाना कर आरोपी को मादक पदार्थ गाँजा के साथ धर दबोचा। पुलिस को आरोपी के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी रमेन्द साहू पिता स्व. जोहत साहू उम्र उम्र 34 साल निवासी ग्राम नारा के विरुद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।