न्यूज
राख से लोड हाइवा कार पर पलटा,एक ही परिवार के 04 लोगो की मौत।
सिंगरौली। जिले के खुटार क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के 04 लोगो की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई है। सभी कार से वाराणसी लड़की देखने जा रहे थे की रास्ते मे राख से लोड हाइवा कार पर पलट गया जिससे चारो की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खुटार क्षेत्र के भाड़ी निवासी एक ही परिवार के 04 लोगो की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की खुटार क्षेत्र के भाड़ी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य कार से लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे तभी रास्ते मे यूपी के रेनूकूट मे राख से लोड हाइवा कार पर पलट गया। हादसे मे चारो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार पूरी तरह क्षतिगस्त हो गया। कार के ऊपर पलटे हाइवा को जेसीबी की मदद से हटाया गया एंव शवो को बाहर निकाला गया।
इनकी हुई मौत-
- रामायण शर्मा पिता लखपति शर्मा उम्र 52 वर्ष
- रीता शर्मा पति रामायण शर्मा उम्र 48 वर्ष
- दीपक शर्मा पिता विष्णु प्रसाद शर्मा उम्र 26 वर्ष
- सूकवारी शर्मा पति विष्णु प्रसाद शर्मा उम्र 50 वर्ष सभी निवासी भाड़ी,खुटार