गैस सिलेन्डर मे विस्फोट, 05 लोगो की मौत।
लखनऊ। यूपी के लखनऊ मे गैस सिलेन्डर मे विस्फोट होने से 03 बच्चियो सहित 05 लोगो की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्री काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली उम्र 50 वर्ष के घर के दूसरी मंजिल पर आग लग गई जिससे घर मे रखे गैस सिलेन्डर मे विस्फोट हो गया। हादसे मे कुल 09 जल गये जिसमे 03 बच्चियो सहित 05 लोगो की मौत हो गई। जबकि 04 लोग घायल है जिन्हे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है व शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं,मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।