
कोरबा। जिले के पाली वन परिक्षेत्र के दमिया मे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक चीतल प्राणी की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे पानी की इधर-उधर भटक रही एक चीतल की वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। बताया जाता है की जिले में 02 वनमंडल कोरबा व कटघोरा क्षेत्र है जहां 04 वन परिक्षेत्र है जिसमे लगभग 4 सौ चीतल एंव हिरण रहते है। एक चीतल पानी की तलाश मे पाली वन परिक्षेत्र के दमिया के पास बिलासपुर- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा पहुचा। जहां अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।