बारातियों से भरी बस मे लगी भीषड़ आग,06 की मौत एंव 25 घायल।
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले मे बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस मे भीषड़ आग लग गई हादसे मे लगभग 06 लोगो की मौत हो गई है जबकि कई लोग आग मे जलने से घायल हो गये है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई हादसे मे लगभग 06 की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की मऊ जिले के काझा से लोग बस मे बैठ कर महाहर धाम के पास एक मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते मे बस पर टेंशन बिजली का तार गिर गया जिससे बस मे भीषड़ आग लग गई बस मे सवार लगभग 35 लोग सवार थे हादसे मे लगभग 06 लोगो की मौत हो गई है एंव 25 लोग आग मे जलने से घायल हो गई। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां घायलो को उपचार चल रहा है।
जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं,मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं,ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- सीएम योगी