न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर बाइक गिरि,चालक सहित 03 लोग घायल।
सिंगरौली। जिले मे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया हादसे मे बाइक चालक सहित लोग घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र मे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे 03 लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की चितरंगी क्षेत्र के गांगी गाँव निवासी लवलेश बंसल,दादुलल कोल एंव एक युवक तीनों एक बाइक से कही जा रहे थे रास्ते मे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे तीनों गिर गये। हादसे मे 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना रविवार की बताई जा रही है।