न्यूजमध्य प्रदेश
महिला पर धारदार हथियार से हमला, जांच मे जुटी पुलिस।
रीवा। जिले मे आरोपियों ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया है। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डेल्ही गाँव निवासी बाला प्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी विधावती मिश्रा के साथ घर के पास बाड़ी लगा रहा था तभी राममणि मिश्रा एंव अखिलेश मिश्रा सहित अन्य कुछ लोग आये और बाड़ी को उखाड़ने लगे जिसका बाला प्रसाद मिश्रा एंव उनकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी इतना ही नही आरोपियों ने बाला प्रसाद मिश्रा की पत्नी विधावती मिश्रा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।