तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला,हुई मौत।
आगरा। जिले मे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। गुस्साये ग्रामीणो ने चक्का जाम कर वाहनो मे तोड़फोड़ शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेरागढ़ के गोरऊ गांव निवासी नीरज नामक व्यक्ति अपनी पत्नी एंव 07 साल के बच्चे के साथ नगला पदमा निवासी अपने चाचा हरिसिंह के बेटे की शादी मे गया हुआ था रात्री मे नीरज की पत्नी अपने बच्चे को लेकर चाचा हरिसिंह के घर जा रही थी तभी उसका बेटा उसकी उंगली छोड़कर आगे बढ़ गया जैसे ही मासूम बच्चा आगे बढ़ा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साये लोगो ने हाइवे मार्ग को जाम कर वाहनो मे तोड़फोड़ शुरू करने लगे। मौके भारी मात्रा मे पहुची पुलिस ने लोगो को समझा कर जाम को खुलवाया एंव लोगो के गुस्से को शांत करवाया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी चालक की तलाश मे जुट गई है।