शादी टूटने से नाराज युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या।
सागर। जिले मे शादी टूटने से नाराज एक युवक ने जहर का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के सेमरा गोपालमन निवासी हरीसिंह पिता हीरालाल उम्र 20 वर्ष ने जहर का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है की हरीसिंह की शादी बांसा के सिसगुआं में तय हुआ था अभी कुछ दिनो पूर्व हरीसिंह की सगुन का कार्यक्रम हुआ था हरीसिंह घर मे खेती किसानी का काम करता था अगले महीने उसकी शादी थी लेकिन एक सप्ताह पहले लड़की के परिजनो ने शादी करने से माना कर दिया। रविवार को जब हरीसिंह के पिता के पिता किसी शादी कार्यक्रम मे गये हुये थे एंव उसका भाई खेतो मे काम करने गया हुआ तभी शादी टूटने से नाराज हरीसिंह ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई आनन-फ़ानन मे हरीसिंह को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।