न्यूज
एक व्यक्ति ने पत्नी एंव दो बेटियो सहित खुद को मारा चाकू,पत्नी एंव एक बेटी की मौत।
छपरा। बिहार के छपरा मे एक आरोपी पति ने घरेलू विवाद मे अपनी पत्नी एंव दो बेटियो सहित खुद को चाकू मार दिया जिससे उसकी पत्नी एंव एक बेटी की मौत हो गई है जबकि आरोपी एंव उसकी एक बेटी घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी बिट्टू बीन का किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया और बिट्टू बीन ने अपनी पत्नी एंव 02 बेटियो पर चाकू से जानलेवा कर दिया एंव बाद मे खुद को भी चाकू मार लिया हादसे मे बिट्टू बीन की पत्नी रम्भा देवी एंव एक बेटी चंचल की मौत हो गई जबकि वह एंव उसकी दूसरी बेटी अंशिका घायल हो गई। घायल पिता एंव घायल बेटी को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।