न्यूजमध्य प्रदेश
लापरवाही: मिड डे मील के दिन कढ़ी एंव चावल खाने से 20 से ज्यादा बच्चो की तबीयत बिगड़ी।

उज्जैन। जिले मे मिड डे मील के दिन कढ़ी एंव चावल खाने से 20 से ज्यादा बच्चो की तबीयत बिगड़ गई बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के महिदपुर के झारड़ शासकीय माध्यमिक मंडल मे गुरुवार को बच्चों को खाने में कढ़ी-चावल परोसा गया था खाना खाने के बाद बच्चो की अचानक तबियत खराब होने लगा जिससे बच्चो को बच्चों को उल्टी एंव चक्कर आने लगा आनन-फानन में बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जाता है की स्कूल में शिक्षक जुवान सिंह गरसिया के घर में खाना बना था जिसे उसकी पत्नी अपने घर में खाना बनाती थी। कलेक्टर नीरज सिंह को जैसे ही मामले की भनक लगी।उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दे दिए है।