सरई पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा।
सिंगरौली। सरई थाना प्रभारी एंव उनकी टीम ने अवैध रेत परिवहन मे संलिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम धिरौली तरफ अवैध बालू परिवहन किया जा रहा है।सूचना मिलते ही तत्काल सरई थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर रवाना किया जहां सरई पुलिस ने ग्राम बर्दियाडोल में एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध बालू लोड मिला जिसे रोककर सरई पुलिस ने जब चालक का नाम पता पूंछा तो चालक ने अपना नाम सुमेर सिंह गोंड़ पिता अम्बर सिंह गोंड़ निवासी खनुआनया का होना बताया चालक के पास ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेता के सम्बंध में कोई कागजात मिला पुलिस के पूछताछ मे चालक ने बताया की ट्रैक्टर मालिक का नाम विवेक कुमार गुप्ता पिता धनेश उर्फ दादन गुप्ता निवासी गजरा बहरा का है उसी के द्वारा अवैध बालू बर्दिया नाला से लोड करने के लिये कहा गया था। सरई पुलिस ने स्वराज ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड बालू को जप्त कर आरोपी चालक सुमेर सिंह पिता अम्बर सिंह गोंड़ निवासी खनुआनया एवं विवेक कुमार गुप्ता पिता धनेश उर्फ दादन गुप्ता निवासी गजरा बहरा के विरूद्ध धारा 379,414 आई.पी. सी. एवं 4/21 खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच मे जुट गई है।