न्यूज
रोडवेज बस ने 03 कालेज छात्रो को कुचला,तीनों छात्रो की मौत।

कानपुर। कानपुर मे एक रोडवेज बस ने 03 कालेज छात्रो को कुचल दिया। हादसे मे तीनों छात्रो की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र मे एक रोडवेज बस ने 03 कालेज छात्रो को कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया है। बताया जाता है की आज शूकवार को पॉलिटेक्निक कालेज के 03 छात्र अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी एंव मनीष कुमार साइकिल से जा रहे थे तभी पतारा रोड स्टेशन के पास एक रोडवेज ने कुचल दिया। हादसे मे तीनों छात्रो की मौत हो गई है। जबकि बस अनियंत्रित होकर सड़क गड्ढे में गिर गई। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया गया। घटना के बाद से हड़कंप मच गया एंव घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।