होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत मिला 03 लोगो का शव, जांच मे जुटी पुलिस।
अरुणाचल प्रदेश। अरुणाचल प्रदेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत अवस्था मे पति-पत्नी एंव एक दोस्त का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के कोट्टायम निवासी नवीन थॉमस उम्र 39 वर्ष 28 मार्च को अपनी पत्नी देवी बी उम्र 39 वर्ष एंव अपने दोस्त आर्य बी नायर उम्र 29 वर्ष के साथ अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले के जिरो स्थित एक होटल में ठहरने आया हुआ था। सोमवार को पूरे दिन तीनों होटल स्टाफ को नही दिखे तो मंगलवार की सुबह होटल के कर्मचारियों ने जब उनके कमरे की जांच करने गये तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसपर कर्मचारियों ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो देखा की तीनों मृत अवस्था मे पड़े हुये थे जिसकी सूचना कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे मे लेकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।