न्यूज
स्कूली बच्चो से भरी बस बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी,03 बच्चो की मौत।
उत्तर प्रदेश। यूपी के बाराबंकी जिले में एक स्कूली बच्चो से भरी बस बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे 03 बच्चो की मौत हो गई है जबकि कई दर्जन बच्चे घायल हो गए है। घायल बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले मे सरकारी स्कूल के बच्चों को चिड़ियाघर से लेकर लौट रही एक बस सलारपुर के पास स्थित आदर्श कॉलेज के पास बस चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया उसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे 03 बच्चो एंव बस मालिक के बेटे की मौत हो गई। बस मे कुल 42 बच्चो सहित 06 शिक्षक भी सवार थे एंव बस का मालिक सूफियान ही परिचालक के रूप मे मौजूद था। घायल बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।