युवक के ससुराल वालों ने उसकी माँ को बेरहमी से पीटा, अर्धनग्न करके घुमाया।

तरनतारन। तरन तारन मे एक युवक की माँ को उसकी पत्नी के माइके वालों ने पहले से बेरहमी से पीटा उसके बाद अर्धनग्न करके घुमाया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर 04 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसर पूरा मामला पंजाब के तरनतारन का है जहां पीड़िता के बेटे ने एक युवती के साथ भागकर शादी की थी जिससे युवती के परिजनो काफी ज्यादा नाराज थे और जब युवक की माँ घर पर अकेली थी तब युवती के परिजनो ने युवक की माँ को बड़ी ही बेरहमी से पीटा इतना ही युवती के परिजनो ने महिला के कपड़े फाड़ दिये एंव महिला को अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया। इसके बाद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला पनिबद्ध कर मां कुलविंदर कौर मणि, भाईयों शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह और एक पारिवारिक मित्र सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 01 फरार है जिसकी तलाश मे पुलिस जुट गई है।