राजनांदगांव। जिले मे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट मे आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बिलासपुर नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रमानी उम्र 60 वर्ष अपने साथी सुरेन्द्र उम्र 33 वर्ष के साथ किसी काम से बाइक से पाली जा रहा था तभी ग्राम मुनगाडीह के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया बाइक की टक्कर होने के बाद बाइक सवार श्यामलाल बाइक से नीचे गिर गया एंव बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट मे आ गया जिससे मौके पर ही श्यामलाल की मौत हो गई जबकि बाइक चालक सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के परिजनो को सौंप दिया।