सासन पुलिस ने अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को घेराबंधी करके पकड़ा।

सिंगरौली। सासन पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक ट्रैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासन चौकी प्रभारी को सूचना मिली की टूसाखाड़ गेट न. 03 तरफ से रेड. नदी से अबैध रेत (बालू) चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर रवाना किया जहां सासन पुलिस ने घेराबंधी करके ट्रैक्टर को जब रुकवाकर चालक से ट्रॉली में लोड रेत से सबन्धित दस्तावेज़ मांगा तो चालक के पास लोड रेत से सबन्धित कोई भी दस्तावेज नही मिला जिसपर पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने मे सुरक्षित खड़ा कर आरोपी कृष्णा रजक पिता सुदर्शन रजक उम्र 26 वर्ष ग्राम सासन के विरुद्ध धारा 379,414 भादवि, 4/21 खनिज अधि. 1952 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी संदीप नामदेव एंव मुकेश कुमार पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही