न्यूजमध्य प्रदेश
मामूली विवाद मे पति-पत्नी ने खाया जहर,पति की मौत एंव पत्नी गंभीर रूप से घायल।
उज्जैन। जिले मे मामूली विवाद मे पति-पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया जिससे पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपती ने जहर का सेवन कर लिया जिससे पति की मौत हो गई है। बताया जाता है की रविवार की रात्री दीपक पिता ओंकार लाल उम्र 30 वर्ष निवासी मक्सी रोड पंवासा का उसकी पत्नी पुजा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गया है। आनन-फानन मे उपचार के लिए दोनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां दीपक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी पुजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।