
कोरबा। जिले मे एक महिला ने अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोली निवासी एक महिला घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है की पवन कुमार बिंझवार अपनी पत्नी परमेश्वरी बिंझवार 25 वर्ष एंव अपनी 02 साल की बच्ची के साथ ग्राम चिचोली में किराए की मकान मे रहता है। पवन रविवार की सुबह अपने दोस्त के सगाई मे गया हुआ था जब वह रात मे वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था जब उसके आवाज देने से भी उसकी पत्नी ने दरवाजा नही खोली तो उसने आसपास के लोगो को बुलाकर जब दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला जबकि उसकी बच्ची खेल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।