न्यूजमध्य प्रदेश
सीढ़ियों से गिरने से अमृत विधापीठ के संचालक अश्वनी तिवारी की मौत।

सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर मे संचालित अमृत विधापीठ के संचालक की एक हादसे मे मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले विंध्यनगर मे संचालित अमृत विधापीठ स्कूल एंव कालेज के संचालक अश्वनी तिवारी की मौत हो गई है। बताया जाता है की मृतक अश्वनी तिवारी जी घर मे सीढ़ियों से उतर रहे थे उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। उक्त हादसे मे उनकी मौत हो गई है।