न्यूज
दबंगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, युवक की हालत गंभीर।
सोनभद्र। सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दबंगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया है जिससे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी के धनौरा गांव निवासी एक युवक को कुछ दबंगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया है जिससे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है की युवक से कन्हैया, बब्बन और वीरेंद्र नामक युवक ने पैसा उधार लिया था जब युवक ने इनलोगों से अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।