पत्नी के साथ भांजे का था अवैध सबंध,पति ने भांजे की हत्या कर हवालात मे फांसी लगाकर की आत्महत्या।
राजस्थान। राजस्थान मे एक व्यक्ति का उसके पत्नी एंव भांजे का अवैध सबंध था। जिससे उसने भांजे की हत्या कर दिया था और बाद मे खुद हवालात मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज मीणा ने थाने मे ओढ़ने की चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। दरअसल मंगलवार शाम को लालसोट के तलाव गांव के रहने वाले कुंजीलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई लोकेश मीणा (27) 11 अप्रैल से लापता है। लोकेश गुजरात के अंकेश्वर में अपने मामा मनोज मीणा (32) निवासी महाराजपुरा (लालसोट) के साथ काम करता है। 10 अप्रैल को उसने अपने घर फोन कर बताया कि वह लालसोट आ रहा है और ट्रेन में बैठ गया है, मगर वह घर नहीं पहुंचा है जांच मे जुटी पुलिस ने बुधवार को जब शक के आधार पर जब मनोज को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया था की उसकी पत्नी का उसके भांजे के साथ अवैध सबंध था जिसकी जानकारी जैसे ही मनोज को लगा तो उसने गुस्से मे आकर 11 अप्रैल को अपने साले के साथ मिलकर भांजे लोकेश की हत्या करके उसके शव को नदी के किनारे दफना कर दिया था इसके बाद मनोज को लालसोट पुलिस ने बुधवार सुबह डिटेन कर हवालात में बंद कर दिया था। जहां देर रात्री मनोज ने हवालात मे ओढ़ने की चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है।