न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे भाभी का शव निकालने के दौरान देवर खाई मे गिरा, हुई दर्दनाक मौत।
सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे भाभी का शव को निकालने के लिए खाई मे घुसे देवर का पैर पिछलने से देवर खाई मे गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के हटवा गाँव निवासी मीरा वैश्य का शव गुरुवार को पहाड़ी के बीच खाई मे मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव महिला के परिजन महिला का शव को खाई से निकालने मे जुट गये थे तभी मृतक महिला का देवर भाभी के शव को खाई से निकालने के लिए खाई मे उतारा था तभी उसका पैर पिछल गया और वह खाई मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।