न्यूजमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार ऑटो पलटा,01 की मौत एंव कई घायल।
सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया हादसे मे 01 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गये है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के कतरिहार पुल के पास सवारियों से भरा आटो पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है की ऑटो चालक सवारियों को ऑटो मे बैठाकर ऑटो को काफी तेज गति से चलाने लगा जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने ऑटो चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।