न्यूजमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक युवक जिंदा जला।

जबलपुर। जिले मे एक युवक को स्टंट बनाना मंगला पड़ गया युवक को स्टंट बनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन महल थाना क्षेत्र के आमनपुर निवासी यश तानवेश उम्र 18 वर्ष को बनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बताया जाता है की युवक यश अपने साथी आयुष विश्वकर्मा एंव नवजोत विनोदिया के साथ बरगी घूमने गया था जहां तीनों स्टंट करते हुए बाइक रफ्तार से चलाने लगे तभी तेज रफ्तार यश की बाइक पेड़ से जा टकरा गई जिससे बाइक मे आग लग गई जिसकी चपेट मे आने से यश की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।