ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पिता-पुत्र घायल।
भोपाल। अयोध्या नगर मे एक बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई है जबकि पिता-पुत्र घायल हो गये है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर मे गुरुवार को एक ट्रक चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया हादसे मे एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति एंव बेटा घायल हो गये है। बताया जाता है की विजय कुशवाहा निवासी ग्राम सेमरा अपनी पत्नी दिशा कुशवाहा उम्र 28 वर्ष एंव अपने दो साल के बच्चे को लेकर बाइक से मैरिज गार्डन मे आयोजित शादी समारोह मे गया हुआ था जब वह अपनी पत्नी एंव बेटे को लेकर वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते मे अयोध्या नगर तरफ से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे दिशा कुशवाहा की मौत हो गई जबकि विजय कुशवाहा एंव उसका दो साल का बच्चा घायल हो गया। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।