न्यूजमध्य प्रदेश
पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को बांध मे फेंका।

जबलपुर। जिले के कुंडम थाना क्षेत्र मे एक पटवारी ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को बांध मे फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडम थाना क्षेत्र निवासी रंजीत मार्को उम्र लगभग 32 वर्ष जो एक पटवारी भी है जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। घटना 22-23 अप्रैल का है बताया जा रहा है रंजीत मार्को ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसकी पत्नी सरला लापता है। बताया जाता है की रंजीत मार्को ने अपनी पत्नी सरला की गला घोंटकर हत्या कर दिया था उसके बाद अपनी पत्नी के शव को बरगी बांध मे फेंक दिया था।