शादी समारोह मे आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत।

बिहार। बिहार के दरभंगा में एक शादी समारोह के दौरान आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई साथ ही तीन मवेशियों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के एक गांव में गुरुवार एंव शुक्रवार की रात्री मे एक विवाह समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी से एक घर में आग लग गई जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है की जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बीती रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। शादी समारोह में आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी से एक घर मे आग लग गई जिससे घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे मे एक ही परिवार के तीन बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई एंव तीन मवेशियों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फायर बिग्रेड की तीन ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।