न्यूज
ट्रक एंव ऑटो की भिड़त मे 01 की मौत चार घायल।
कानपुर। तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरथना मार्ग पर ट्रक चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की जोनई गांव निवासी शिवम एंव दीपक दोनों सगे भाई अपने साथियो अनुज निवासी जोनई, अनुज कुमार व धीरज निवासी धौलपुर खेड़ा के साथ कटरा थाना क्षेत्र के पटना गांव में मामा के घर पर भूसा खरीदने गए थे। जहां से सभी लोग ऑटो मे सवार होकर घर वापस लौट रहे थे की रास्ते मे मार्ग पर ट्रक चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया हादसे मे 25 वर्षीय दीपक की मौत हो गई है जबकि अन्य 04 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।