न्यूज
ट्रक एंव बस की भिड़त मे 05 की मौत, 41 घायल।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नाशिक में ट्रक एंव बस मे भिड़त हो गई है। हादसे मे 05 लोगो की मौत हो गई है। जबकि 41 लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा चांदवड शहर के बाहरी क्षेत्र मे ट्रक एंव यात्रियो से भरी बस मे जोरदार भिड़त हो गया। हादसे मे 05 यात्रियो की मौत हो गई है जबकि लगभग 41 लोग घायल हो गये है घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।