न्यूज
तालाब मे डूबने से 02 मासूम बच्चो की मौत।
कबीरधाम। जिले मे तालाब मे नहाने के दौरान पानी मे डूबने से 02 मासूम बच्चो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरंगपुर चौकी क्षेत्र मे तालाब मे डूबने से 02 मासूम बच्चो की मौत हो गई है। बताया जाता है की दशरंगपुर गांव निवासी रितेश साहू एंव दुरगेद्र चंद्रकार उम्र लगभग 12 वर्ष दोनों गुरुवार को तालाब मे नहाने के लिए गये हुये थे जब देर रात्री तक दोनों घर वापस नही लौटे तो परिजन बच्चो की तलाश मे जुट गये जहां परिजनो को तालाब के पास बच्चो के कपड़े पड़े हुये मिले जिसपर लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो की मदद से बच्चो को तालाब मे काफी खोजबीन की तो दोनों बच्चो का शव तालाब से बरामद हुआ।