न्यूज
ट्रैक्टर एंव पिकअप की भिड़त मे 02 की मौत।
झुंझुनू। खरकड़ा-चनवारा मार्ग पर ट्रैक्टर एंव पिकअप की भिड़त मे 02 लोगो की मौत हो गई है। जबकि 06 लोग घायल हो गये है घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरकड़ा-चनवारा मार्ग पर बड़ाऊ के पास गुरुवार को पिकअप एंव ट्रैक्टर की भिड़ंत में 02 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की नीमकाथाना के ढाणी पंडाली तन महुआ निवासी सीआरपीएफ जवान रघुवीर पुत्र श्रीराम का मायका खेतड़ी नगर थाने के भिटेरा गांव में है। जहां एक्म महिला की मौत हो गई थी जहां सभी लोग शोक पर गये हुये थे जहां से जब सभी पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे की रास्ते मे ट्रैक्टर से टकरा गई हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई है जबकि 06 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।