न्यूजमध्य प्रदेश
एक दंपती ने अपने ही बेटे की कर दी हत्या।

इंदौर। जिले मे एक दंपती ने अपने ही बेटे की हत्या कर उसके शव को मैदान मे फेंक दिया। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे बीते दिनो आईडीए मल्टी के पास एक युवक का शव मिला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है। जांच मे जुटी पुलिस को पता चला की मृतक दुर्गा नगर मे रहता है जब पुलिस ने जब शक के आधार पर मृतक के माता-पिता से सख्ती से पूछताश किया तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया की उन लोगो ने ही अपने बेटे की हत्या कर उसके शव को ठेले पर रखकर मैदान में फेंक दिया था।