न्यूज
तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े माँ-बेटे सहित 04 साल के मासूम बच्ची को कुचला।
हरियाणा। हरियाणा के नूंह स्थित पुन्हाना-जुरहेडा रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे खड़े माँ-बेटे सहित 04 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे तीनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फरदीन पिता अलीजान उम्र 17 वर्ष अपनी माँ मुबीना उम्र 35 वर्ष एंव भतीजी रोनिशा उम्र 04 वर्ष को बाइक से बिलग गांव जा रहा था की रास्ते मे डूडोली गांव की सीमा में वह सड़क किनारे बाइक खड़ी रोककर आपस में बातचीत करने लगे तभी जुरहेड़ा की ओर से तेज रफ्तार आ रही थार गाड़ी ने तीनों को कुचल दिया। हादसे मे माँ-बेटे सहित 04 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे मे लेकर तीनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।