न्यूज
तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्रक से टकराया, चालक जिंदा जला।

अमरोहा। अमरोहा मे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। हादसे मे चालक जिंदा जल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्री मेरठ जनपद के कठोर थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी संदीप कुमार बिजली के केबिल से लदी पिकअप वाहन को मुरादाबाद की तरफ से दिल्ली की ओर लेकर जा रहा था की रास्ते मे डिडौली ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिससे पिकअप वाहन मे आग लग गई जिसकी चपेट मे पिकअप चालक भी आ गया जिससे पिकअप चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।